KORBA उड़ा स्टेडियम का छज्जा

47

कोरबा-पश्चिम क्षेत्र आदर्श नगर कुसमुंडा स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में बने लगभग 10 कमरों के छज्जे चले आंधी-तूफान में उड़ गए। ये सभी छज्जे स्टेडियम में खेल के दौरान खिलाड़ियों के खाने पीने, बैठने, आराम करने तथा कपड़े बदलने इत्यादि कार्यों के उपयोग में आते थे।

बताया जा रहा है की इन छज्जो में लगे टिन की सीटों को सामान्य तौर पर ईंट पत्थरों से दबा कर रखा गया था, जो आंधी-तूफान में तार में सूखे कपड़ो की तरह उड़ गया और उड़कर स्टेडियम के ठीक बाजू में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में जा गिरा। पूरे घटनाक्रम में गनीमत ये रही की ये टीन के छज्जे सड़क की ओर नही गिरे अन्यथा कोई भी राहगीर अथवा कॉलोनीवासी के साथ अनहोनी हो सकती थी।

आसपास के कुछ कालोनीवासियो ने बताया हैं की यहां कुछ दिनो से टिन के छज्जे चोरी हो रहे थे, संभावना हैं की चोर टिन ले जाने के लिए लोहे के एंगल में लगे हुए स्क्रू अथवा हुक को खोल कर रखे थे, जिससे टिन आंधी में उड़ गए।

Join Whatsapp Group