पुलिस के नाम पर धमकी देने वाला फोन आए तो इस हेल्पलाइन पर करें शिकायत

80

‘मैं एसपी आफिस शिकायत शाखा से टीआई बात कर रहा हूं, तुम्हारा केस चल रहा है। कुछ इस तरह के मोबाइल काल से लोगों को धमकाकर वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में देवास शहर के एक व्यक्ति के पास फोन आने के बाद जानकारी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास पहुंची। इस संबंध में पुलिस ने लोगों को झांसे में नहीं आने की सलाह दी है।’

विभिन्न नंबरों से लोगों को फोन लगाकर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगने संबंधी शिकायतें पूर्व में भी आ चुकी हैं। इस बार शहर के एक व्यक्ति के पास इसी प्रकार का फोन आया तो उसने काल रिकार्ड कर लिया। बाद में यह बातचीत इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गई।

इसके बाद पुलिस ने एडवायजरी जारी कर दी। एडवायजरी अनुसार देवास जिले के किसी भी नागरिक को देवास पुलिस एवं अन्य किसी पुलिस संस्था के नाम पर कोई धमकी मिलती या डराया धमकाया जाता है, तो झांसे में ना आएं और तत्काल अपने नजदीकी थाने पर जाकर इसकी रिपोर्ट करें।

साथ ही सायबर सेल देवास के मोबाइल नंबर 7587611376 पर इसकी शिकायत दर्ज कराएं। उल्लेखनीय है कि फोन के माध्यम से ठगी करने के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। इसीको लेकर पुलिस लोगों को सतर्क कर रही है। इस संबंध में एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

साथ ही सायबर सेल देवास के मोबाइल नंबर 7587611376 पर इसकी शिकायत दर्ज कराएं। उल्लेखनीय है कि फोन के माध्यम से ठगी करने के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। इसीको लेकर पुलिस लोगों को सतर्क कर रही है। इस संबंध में एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी शिकायत भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि फोन पर कोई कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति बनकर बात करे, लोगों को उसके झांसे में नहीं आना है। शंका होने पर पुलिस को शिकायत करें। पुलिस सहायता करेगी।

फायनेंस कंपनियों के मामले भी

पुलिस, वकील और अदालतों में प्रकरण होने का डर दिखाने संबंधी फोन विभिन्न फायनेंस कंपनियों की एजेंसियों से आने की शिकायतें भी लोगों ने की है। पर्सनल लोन के मामलों में इस प्रकार के फोन आने की ज्यादा शिकायतें हैं। इसी प्रकार कस्टम में सामान अटकने, बैंक अकाउंट में गलत ट्रांजेक्शन होने, मोबाइल नंबर से फ्राड होने, गलत तरीके से फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने के प्रयास सहित कई प्रकार से लोगों को धमकाकर धोखाधड़ी का प्रयास किया जाता है।

लोग फोन आने के बाद घबराहट में कई बार गलत कदम भी उठा रहे हैं। इसी प्रकार का एक प्रकरण पूर्व में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हो चुका है, जहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी।

Join Whatsapp Group