सड़क पर 10 फीट लंबे मगरमच्छ को घूमता देख दहशत में आए लोग, मची अफरातफरी…

97

यूपी के बुलंदशहर में तब अफरातफरी मच गई जब एक विशालकाय 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से निकलकर बाहर आ गया और सड़क पर घूमने लगा। उसे देख लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। मगरमच्छ रेलिंग पर चढ़कर गंगा में जाने की कोशिश भी की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने नहर में छोड़ दिया।

ये मामला नरौरा के गंगा बैराज का है। बुधवार सुबह एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ छोटी नहर से बाहर नरौरा बैराज से निकली दोनों गंग नहरों के बीच सड़क पर घूमने लगा। बड़े मगरमच्छ को देखकर लोग डरकर इधर उधर दौड़ने लगे। सूचना पर डिबाई वन रेंज अधिकारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ रेस्क्यू एक्सपर्ट पवन कुमार को बुलाया। फिर रेस्क्यू कर इस मादा मगरमच्छ को मशक्कत कर रेस्क्यू किया गया।

रेंज अधिकारी मोहित सिंह ने बताया कि नहर से निकाला यह क्रोकोडायलस पेलुसट्रिस नामक फ्रेश वाटर मादा मगरमच्छ है। जिसकी लंबाई करीब 10 फीट है। रेस्क्यू करने के बाद इससे पीएलजीसी नहर में छुड़ दिया गया। अच्छे हैबिटेट में यह मगरमच्छ, अन्य के साथ रह सकता है। उधर, सुबह जब मगर नहर से निकलकर सड़क पर आया तो इस मगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ हो गई। यही नहीं जब इसको रेस्क्यू कर अगला नहर में डालने की कोशिश कर रही थी टीम तभी भीड़ में लेख रोमांस बना हुआ था।

Join Whatsapp Group