नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में लाश, शरीर पर कई जगह चोट के निशान, जाँच में जुटी पुलिस…

67

महासमुंद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बसना थाना Basna Police Station अंतर्गत ग्राम देवरी में एक नवविवाहित महिला गोल्ड मेडलिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम Post Mortem के लिए भेजवा दिया है. मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने मृतिका के पति कपूर चंद साव को हिरासत में ले लिया है और हत्या के आरोप में उससे पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात देवरी गांव Deori Village में नवविवाहित महिला उर्मिला साव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रात को मृतिका के ससुराल वालों ने परिजनों को सूचना दी की उर्मिला साव की मृत्यु हो गई है. मृतिका उर्मिला साव (उम्र 25 वर्ष) की शादी ग्राम देवरी में कपूरचंद साव से शादी 3 माह पूर्व ही हुई थी. मृतिका की जिस कमरे में मृत्यु हुई थी उसको घर वालों ने स्वयं ही सील कर दिया था.

घटना की सूचना के बाद बसना पुलिस और तहसीलदार के मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर सील हुए कमरे को खोला गया. जहां महिला की लाश मृत अवस्था में बेड पर पड़ी मिली. लाश को जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेगा.

Chhattisgarh sensational case मृतिका के पिता राम कुमार साव ने बेटी की मृत्यु पर आरोप लगाते हुए कहा की उर्मिला शाव की हत्या हुई है. 3 माह पहले ही शादी हुई. बेटी के ससुराल वाले मोबाइल में बात भी नहीं करने देते थे. कल रात को अचानक फोन आया की आपकी बेटी उर्मिला साव की मृत्यु हो गई. जब आकर देखें तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान देखने को मिले हैं. मामले में परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

मृतिका के भाई दीपक ने बताया कि उर्मिला छत्तीसगढ़ कॉलेज में टॉपर रही है और गोल्ड मेडलिस्ट भी रही है. उर्मिला कालेज के बाद सांकरा के ADN इंग्लिश मिडिम स्कूल मे पढ़ा रही थी. वहीं उसका जान पहचान सांकरा में शिशु मंदिर में पढ़ाने वाले कपूरचंद साव से हुई. दोनों के बीच जान पहचान बढ़ी और दोनों ने शादी करने के निर्णय लिया उर्मिला के भाई ने बताया कि कपूरचंद साव के घर अच्छा नहीं था. इसलिए हम लोग शादी से इनकार कर रहे थे लेकिन दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और हम लोग नहीं चाहते हुए भी जिद में शादी कराना पड़ा. लड़की को बोले थे की कम से कम एक साल रुका जा शादी करा देंगे लेकिन नहीं माना और आज 3 माह बाद उसकी की मृत्यु हो गई. भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

 

Join Whatsapp Group