केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक एयर होस्टेस ने लगभग 1 किलो सोना बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया| यह सोना एयर होस्टेस ने अपने गुप्तांग (मलाशय) में छुपाए थे और मस्कट से अपने साथ लेकर आ रही थी| कहा जाता है कि उसने सोने की तस्करी के लिए कई बार इस तरीके का इस्तेमाल किया है।
गिरफ्तार एयर होस्टेस सुरभि खातून की पहचान कोलकाता निवासी के रूप में की गई और लगभग 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। यह सोना कर कार्यालय द्वारा जब्त कर लिया गया है। आरोपी सुरभि खातून को बाद में अदालत में पेश किया गया और 14 दिनों के लिए रिमांड में लिया गया है।
सुरभि एयर इंडिया एक्सप्रेस की केबिन क्रू मेंबर थी जो मस्कट से कन्नूर उतरने वाली थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक एयरहोस्टेस पहले भी कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है.