कर्नाटक के तुमकुर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 30 मई को बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की, उसका सिर काटा और उसके शरीर की खाल उतारी. आरोप है कि उसने इतना जघन्य अपराध इसलिए किया क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे ‘खाना नहीं परोसा’ था और नौकरी को लेकर भी उससे झगड़ा किया था.
इंडिया टुडे से जुड़े सामाग राज की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना 27 मई की रात कुनिगल तालुका के हुलियुरुदुर्ग कस्बे में हुई. आरोपी का नाम शिवराम है. वो आरा मशीन में काम करता था. उसका अपनी पत्नी पुष्पलता से अक्सर झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि 27 मई की रात को पुष्पलता ने अपने पति को खाना नहीं परोसा. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. बाद में शिवराम की नौकरी को लेकर दोनों में झगड़ा बढ़ गया.
पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर शिवराम ने पुष्पलता को चाकू घोंप दिया और फिर कुल्हाड़ी से उसका सिर काट दिया. फिर उसने पत्नी के शव के साथ निर्ममता बरती. आरोप है कि वह 28 मई की सुबह तक उसके शरीर की खाल उतारता रहा. बाद में उसने अपने मकान मालिक को अपने अपराध के बारे में बताया. मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि जब शिवराम यह सब कर रहा था, तब वहीं उसका आठ साल का बेटा सो रहा था.
तुमकुर के पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट ने इंडिया टुडे से कहा,
- “घटनास्थल पर 35 साल की महिला का शव मिला. उसका पति भी मौके पर था. पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली है. हमने आरोपी को पकड़ लिया है. शिवराम और पुष्पलता की शादी को 10 साल हो गए थे. और ये एक अंतरजातीय विवाह था. उनके बीच छोटी-मोटी लड़ाइयां होती थीं. कल रोजगार के मुद्दे पर उनमें झगड़ा हुआ था. जिसके बाद शिवराम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अपने मकान मालिक को सूचित किया. उन्होंने तुरंत हमें सूचित किया. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.”
रिपोर्ट के मुताब़िक आदमी के घर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. उसकी नसें और आंतें दिखाई दे रही हैं, क्योंकि उसके पति ने उसकी खाल नोंच ली थी. उसके शव के बगल में उसका कटा हुआ सिर भी रखा हुआ था.