रिजल्ट से पहले EC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा -शक का इलाज नहीं,”दिल में कुछ है, लेकिन बोल नहीं पा रहा…”

27

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को आने हैं. वोटों की काउंटिंग और रिजल्ट से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ऐसा पहली बार है, जब लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी चुनाव प्रक्रिया और EC पर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया।

आयोग के अधिकारी कभी लापता थे ही नहीं। विपक्ष के नेताओं के आरोपों पर CEC ने कड़ी आपत्ति भी जताई। उन्होंने एक जगह खुद को कंट्रोल करते हुए कहा, “इन आरोपों पर दिल में कुछ है, लेकिन बोल नहीं पा रहा हूं.” CEC राजीव कुमार ने कहा, “कहीं भी हमारी गलती हो, तो हमें बताइए, लेकिन काउंटिंग सेंटर पर नहीं. जो काउंटर पर बैठे हैं, जो कंटेस्ट कर रहे हैं उनकी कोई शिकायत नहीं है। फिर पता नहीं कहां से शिकायत है. सब पारदर्शिता से काम होगा. अगर फिर भी कोई गलत मंशा से उपद्रव करना चाहता है, तो फिर उनसे सख्ती से निपटें।

फेक न्यूज रोकी, लेकिन खुद पर हुए हमले नहीं रोक पाए

राजीव कुमार ने कहा, “हमने फेक न्यूज रोकी, लेकिन खुद पर होने वाले हमले नहीं रोक पाए.” कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए CEC ने कहा- “शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है.” कांग्रेस नेता ने शनिवार को आरोप लगाया था कि 150 कलेक्टरों को धमकाया गया है।

वोटर टर्नआउट में कुछ गड़बड़ नहीं हुआ

CEC राजीव कुमार ने कहा, “2019 में एक वोटर टर्नआउट को लेकर केस आया. उसमें भी हमने जवाब दिया. वो भी इतने दिन चुप था. उसमें आरोप था कि हमने वोटर टर्नआउट का डाटा नहीं दिया. वोटर टर्नआउट में कुछ भी गड़बड़ नहीं हुआ. वोटर टर्नआउट का डाटा जैसे आपको मिला, वैसे ही हमें मिला. इसमें कुछ गड़बड़ नहीं हुआ.”

Join Whatsapp Group