लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद देश को अब नई सरकार का इंतजार है. एनडीए को मिले बहुमत के बाद देश में फिर एक बार मोदी सरकार की पुष्टि हो गई है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रहा है. मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर है. पहले खबर थी कि पीएम मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मगर अब कहा जा रहा है कि 8 या 9 जून को मोदी शपथ ले सकते हैं. अभी राष्ट्रपति भवन की ओर से शपथ ग्रहण की तारीख फाइनल नहीं हुई है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगे.
नई सरकार के शपथ से पहले 7 जून को एनडीए की एक अहम बैठक है. हालांकि, आज यानी 6 जून को भी बैठकों का दौर है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक है. इस बीच एनडीए के घटक दलों की नई सरका में डिमांड भी आनी शुरू हो गई है. तो चलिए जानते हैं लोकसभा नतीजों के बाद हो रहे सभी सियासी हलचल को.