कोविड काल में करोड़ों का भ्रष्टाचार, साइंस हाउस भोपाल के डायरेक्टर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

39

कोविड काल में अनूपपुर में दवा और उपकरण खरीदी में हुई गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) भोपाल ने आपूर्तिकर्ता कंपनी साइंस हाउस मेडिकल्स प्रालि. के डायरेक्टर जितेंद्र तिवारी और उनके भाई शैलेंद्र तिवारी प्रोपराइटर अनुसेल्स कार्पों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। दोनों गाोविंदपुरा भोपाल के रहने वाले हैं। प्रदेश के जिला अस्पतालों में पीपीपी मोड पर लैब का संचालन भी यही लोग करते हैं।

आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने अनूपपुर के तत्कालीन सीएमएचओ बीडी सोनवानी और अन्य अधिकारी- कर्मचारियों के साथ मिलकर वित्तीय निविदा में गड़बड़ी की है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में इसी वर्ष मार्च में 13 आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी।

पुलिस को आशंका थी की आरोपित विदेश भाग सकते हैं, इसलिए 30 मई को आरोपितों के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। विदेश से लौटने पर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे में सीआइएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम सात जून को दिल्ली से इन्हें रीवा लेकर गई। अनूपपुर में पीसी एक्ट की विशेष न्यायालय में पेश किया गया।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों में जीतेंद्र तिवारी के परिवार के अन्य सदस्य, सीएमएचओ बीडी सोनवानी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Join Whatsapp Group