रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर समेत ये गाड़ी 20 से 27 तक रहेगी रद्द…

50

रायपुर– ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉलटयर डिवीजन में सिंगापुर रोड -रायगड़ा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का कार्य किया जाएगा जिसके लिए दिनांक 20 से 27 जनवरी तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा जिसके कारण कुछ गाड़ियों को रद्द, रीशेड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से परिचालन किया जाएगा।

इस दौरान रद्द होने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल पैसेंजर दिनांक 20 से 28 जनवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल पैसेंजर 19 से 27 जनवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर- तिरुपति द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 23 व 27 जनवरी को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति -बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस तिरुपति से 18, 21 व 25 जनवरी को रद्द रहेगी।

रीशेड्यूलिंग होने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 जनवरी को एलटीटी से 00.15 बजे के स्थान पर 02 घंटे रीशेड्यूल कर 02:15 बजे रवाना की जाएगी।

गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से 08:20 बजे के स्थान पर 05 घंटे रीशेड्यूल कर 13:20 बजे रवाना की जाएगी।

गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से 08 घंटे रीशेड्यूल कर 5:20 बजे के स्थान पर 13:20 बजे रवाना की जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या 12843 पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 19, 20, 23, 25 व 26 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए जाएगी।

गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 20, 21, 22 व 25 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए जाएगी।

गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए जाएगी।

गाड़ी संख्या 22974 पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस 20 व 27 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए जाएगी।

Join Whatsapp Group