KORBA: एक व्यक्ति के द्वारा किए गए अतिक्रमण से परेशान है 50 परिवार के लोग,कलेक्टर से की गई शिकायत

38

जिले में बेतहाशा हो रहे अतिक्रमण से हर कोई परेशान है एवं नगर निगम से किसी प्रकार की उम्मीद ना कर सीधा कोरबा कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यथा रख रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला आया कोरबा सीतामढ़ी वार्ड क्रमांक 10 के कुम्हार मोहल्ला का सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की वजह से लगभग 50 से ज्यादा परिवार प्रभावित हो रहे हैं,

जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति द्वारा कुम्हार मोहल्ला में जाने वाले मार्गपर नाश्ता का ठेला लगा दिया गया है इसकी वजह से मोहल्ले के लोगों को आवागमन सहित अन्य व्यावहारिक परेशानी हो रही है, बस्ती के लोगों ने बताया कि ठेला लगाने वाले व्यक्ति को समझाया गया है परंतु वह दादागिरी पर उतर जाता है,

बस्ती वालों ने कहा कि हमारे आवागमन के मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए इसके लिए हमने नगर निगम के महापौर,वार्ड पार्षदसहित नगर निगम के आयुक्त को भी आवेदन दिया मगर किसी प्रकार से कार्य न होता देख आज पूरे बस्ती के लोग कलेक्टर साहब को आवेदन देने आए हैं और हमें इंतजार है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाकर हमारे आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया जाए.

Join Whatsapp Group