पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र को आया धमकी भरा कॉल….जालसाजों ने बेटे की गिरफ्तारी के बदले मांगे पैसे

108

छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को जालसाजो ने व्हाट्सप कॉल के जरिये धमकी देने का मामला सामने आया है. पूरा मामला चकरभाटा क्षेत्र का है.

दरअसल, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा द्वारा चकर भाटा पुलिस को इस मामले जानकारी दी गई कि, वे 11 जून को बिलासपुर हाईकोर्ट के अपने कार्यालय मे बैठे थे उसी समय उनको एक अनजान नंबर से व्हाट्सप के जरिये कॉल आता है जिसमें जालसाजों द्वारा पूर्व महाधिवक्ता के बेटे को किसी मामले मे गिरफ्तार करने की बात कही जाती है, साथ ही साथ उन्हें रूपये लेकर थाने आने की बात भी बोली जाती है.

पूर्व महाधिवक्ता ने चकर भाटा पुलिस को यह भी बताया की कोई आपराधिक गिरोह है जो मेरे और मेरे परिवार पर नजर रख रहा है और इन जालसाजों ने महाधिवक्ता के परिवार वालो और उनके बेटे के बारे मे व्हाट्सप कॉल के जरिये कई तरह की जानकारी भी दी. जिसके बाद चकर भाटा पुलिस द्वारा व्हाट्सप पर आये नंबर को चिन्हाकित कर आरोपियों की पतासाजी मे जुट गई है.

Join Whatsapp Group