डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित हुए IPS रतन लाल डांगी

29

छत्तीसगढ़ कॉडर के वरिष्ठ भापुसे अफसर रतन लाल डांगी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्हें दुर्ग जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने डॉक्टर की उपाधि प्रदान की है।

रतन लाल डांगी ने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. सुनीता मिश्रा, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान शासकीय नवीन महाविद्यालय, खुर्सीपार, भिलाई एवं सहायक निर्देशक डॉ. प्रमोद यादव विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, दुर्ग के निर्देशन में पूरा किया है।

रतन लाल डांगी के शोध का विषय था “छत्तीसगढ़ में माओवादी समस्या के उन्मूलन में सहायक पुलिस आरक्षकों की भूमिका (जिला बीजापुर के संदर्भ में)”। गौरतलब हैं कि, रतन लाल डांगी ने अपने सेवा की शुरुआत देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग से ही की थी।

वे एसडीओपी उत्तर बस्तर कांकेर, एसपी पश्चिम बस्तर बीजापुर, एसपी उत्तर बस्तर कांकेर, एसपी बस्तर, डीआईजी उत्तर बस्तर कांकेर एवं दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पदस्थ रहे हैं।

Join Whatsapp Group