Parliament Session LIVE: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, भर्तृहरि महताब ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ

28

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज हो रही है। भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति मुर्मू बृहस्पतिवार 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह नई सरकार की पांच साल की योजनाओं और प्राथमिकताओं को सामने रखेंगी। 28 जून और 1 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी। 2 जुलाई को लोकसभा और 3 जुलाई को राज्यसभा में प्रधानमंत्री चर्चा का जवाब देंगे। इसके बाद दोनों सदन संक्षिप्त अवधि के लिए स्थगित किए जाएंगे। 22 जुलाई से फिर सत्र आरंभ होगा, जिसमें केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।

संसद का सत्र सत्तारुढ दल के लिए चुनौती भरा होना तय माना जा रहा

लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी की निगाहें 230 सीटें जीतने वाले इंडिया गठबंधन और 240 सीटें जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी लगी होंगी. हालांकि बीजेपी के पास कुछ और दलों का समर्थन भी है. लेकिन इस बार संसद में तमाम ऐसे मुद्दे उठेंगे, जिन पर मजबूत विपक्ष के सामने पार पाना आसान नहीं होगा.ऐसे में संसद का सत्र सत्तारुढ दल के लिए चुनौती भरा होना तय माना जा रहा है. अभी तो कई ऐसे मुद्दे इसी सत्र में आने वाले हैं जिसमें इंडिया गठबंधन सरकार को घेरता नजर आएगा. पिछली बार विपक्ष इतनी मजबूत स्थिति में नहीं था, मगर इस बार हालात कुछ और है. कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त नहीं किए जाने पर विपक्षी दल नाराज हैं. लोकसभा में इस मुद्दे को लेकर इस सत्र के दौरान हंगामा होने की संभावना है. लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में कुछ क्षणों के लिए मौन रखा जाएगा.

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि सरकार का रवैया अभी भी अहंकार से भरा है। उन्होंने एक दलित सांसद को हटा दिया जो 8 बार से सांसद है। के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर होना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्षी दलों से परामर्श किए बिना ऐसा निर्णय लिया है।

Join Whatsapp Group