युवती के साथ पुलिस कर्मियों ने की मारपीट, अस्पताल में भर्ती….

31

दमोह– दमोह पुलिस की निरंकुश्ता किस प्रकार से बढ़ती जा रही है और पुलिस अधिकारी हैं कि लगातार ही जिले में पुलिस की अराजकता के बाद भी मुकद्शर्क बने हुए हैं। पुलिस अधिकारियों को किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों एवं पुलिस की लापरवाहियों की शिकायत के बाद भी जांच किए जाने की बात कहते हुए इतिश्री कर ली जाती है। लेकिन किसी भी अधिकारी के विरुद्ध वर्तमान पुलिस अधिकारियों द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते लगातार ही अराजकता बढ़ती जा रही है।

मारपीट किए जाने के आरोप लगे हैं

फतेहपुर चौकी में तैनात चौकी प्रभारी एवं आरक्षक द्वारा एक युवती के साथ मारपीट किए जाने के आरोप लगे हैं। मारपीट के उपरांत युवती की हालत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल हटा में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है लेकिन इसके बाद भी पुलिस अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की कोई तत्काल कार्यवाही ना करते हुए जांच की बात कर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया गया।

शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान कर रहे थे

आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले युवती को दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे। इस लगातार परेशान किए जाने पर समझाइस एवं बार-बार निवेदन किए जाने के बाद भी हालातो में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव न होने पर युवती द्वारा इस बात की शिकायत फतेहपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। जिस पर शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। वहीं इसी दौरान दूसरे पक्ष द्वारा भी युवती के पिता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर दी गई।

पिता के संबंध में शिकायत की जानकारी लेने गई थी

जिस पर गुरुवार को युवती जब अपने पिता के संबंध में शिकायत की जानकारी लेने के लिए पुलिस चौकी पहुंची तो वहां पर तैनात चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह और आरक्षक केवल नारायण मिश्र ने उसकी गर्दन पकड़ ली और काफी देर गर्दन पकड़े रहने के बाद उसे धक्का देकर गिरा दिया। इस घटना को चौकी के गेट पर खड़े युवती के पिता ने देखा और जब वहां पहुंचा तो युवती की हालत बिगड़ रही थी। काफी देर ऐसे हालात बने रहने के दौरान मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची।

मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन

मौके पर एसडीओपी नीतेश पटेल पहुंचे और उनके द्वारा मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए युवती को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित पक्ष द्वारा इस संबंध में एक शिकायत भी सौंपी गई जिसमें जांच किए जाने की बात की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी का कहना है कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp Group