स्मार्ट मीटर लगा तो एक माह में जल गई 535 से अधिक यूनिट

55

स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की नाराजगी जाहिर होने लगी है। बिजली कंपनी सिटी सर्किल के उत्तर संभाग के अंतर्गत सुहागी में कमाल हुआ है। संतोष कुमार श्रीवास्तव के घर आईवीआरएस नंबर 1825000385 का बिल इस माह अचानक बढक़र करीब पांच हजार रुपये आ गए हैं।

चूंकि उपभोक्ता घर में अकेला रहता है और उसके घर में बिजली के कोई उपकरण भी नहीं लगे हैं जिससे बिल बढ़ सके। उपभोक्ता का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद इस माह 535.6 यूनिट बिजली खपत हुई और इस हिसाब से इस माह 4852 रुपये बिजली का बिल आया है। उसका कहना है कि पिछले पांच साल का रिकार्ड देख लिया जाए तो उसका कभी भी इतना बिजली का बिल नहीं आया है।

इस संबंध में उपभोक्ता एक शिकायत भी की गई लेकिन बिजली कंपनी की ओर से बताया गया कि बिजली बिल सही आया है। उपभोक्ता का कहना है कि उसके स्मार्ट मीटर की जांच करवाई जाए और बिजली बिल में सुधार किया जाए। वह इतना अधिक बिजली बिल का भुगतान करने में समर्थ नहीं है। उपभोक्ता का यह भी आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

Join Whatsapp Group