बिना ऋण पुस्तिका और परमिशन के नाबालिग की जमीन की हो गई रजिस्ट्री, प्रभारी उप पंजीयक का कमाल…

19

जमीन पर अवैध कब्जा, फर्जीवाड़ा,दस्तावेजों में कूट रचना करके भूमाफियाओं द्वारा जमीन हथियाने का अनेकों मामले प्रकाश में आया है जिसमें से कई मामलों में तो सीधे तौर पर जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई है!

करतला तहसील के ग्रामों की जमीन की रजिस्ट्री उप पंजीयक कार्यालय कोरबा में होती है मई महिने में करतला तहसील के नोनबिर्रा सर्किल के गाँव की जमीन की रजिस्ट्री हुई है जिसमें उप पंजीयक कोरबा द्वारा रजिस्ट्री के नियमों को अनदेखा करते हुए बिना ऋण पुस्तिका के और नाबालिग के नाम पर दर्ज जमीन को बिना किसी अधिकारी के परमिशन लिए रजिस्ट्री कर दी गई है!

विधि के जानकारों की माने तो नाबालिग के नाम पर दर्ज जमीन को बेचने के लिए कलेक्टर स्तर के अधिकारी से परमिशन लेने की आवश्यकता होती है सूत्रों की माने तो उस दिन उप पंजीयक कोरबा में प्रभार में रहे अधिकारी के द्वारा मोटी रकम लेकर बिना ऋण पुस्तिका देखे केवल क्रेता और विक्रेता बलीमाता का शपथपत्र देख कर ही नाबालिग के नाम पर दर्ज जमीन का रजिस्ट्री कर दी गई है!

Join Whatsapp Group