नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, एक और आरोपित महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार

26

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआइ को बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने सोमवार को महाराष्ट्र के लातूर से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपित नंजुनेथप्पा जी को नीट-यूजी में हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई द्वारा की गई यह नौवीं गिरफ्तारी है। उन्होंने बताया कि लातूर के दो सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने नीट-यूजी अभ्यर्थियों से परीक्षा में उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए पांच लाख रुपये से अधिक की मांग की थी।

नीट-यूजीउन्होंने कहा कि सीबीआइ ने अब तक बिहार से पेपर लीक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और लातूर और गोधरा में हेराफेरी के मामले में एक-एक और सामान्य साजिश के सिलसिले में देहरादून से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पांच मई को आयोजित परीक्षा में बड़े पैमाने पर विवाद के बाद केंद्र ने सीबीआइ से मामले की जांच करने को कहा था। मामले में सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं। बिहार की एफआईआर पेपर लीक से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र की शेष एफआईआर धोखाधड़ी से संबंधित हैं।

Join Whatsapp Group