सारंगढ़ बिलाईगढ़– कलेक्टर साहू के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सलीहा बसना मार्ग में अवैध शराब का जिले में दो प्रकरण कायम किया गया। पहले प्रकरण के लिए सूचना मिला कि बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम परसापाली के पटेल ढाबा में अवैध शराब का धारण व विक्रय किया जाता हैं।
सूचना की पुष्टि होने पर आबकारी टीम के साथ ढाबा में पहुंचे, वहां 2 नीले रंग के बोतल प्रत्येक में 02-02 लीटर व 01 सफेद रंग के झोले में भरा 10 नग देशी प्लेन पाव व 20 नग विदेशी जम्मू स्पेशल मदिरा को बरामद किया गया l मौके पर ही मदिरा परीक्षण किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) 34(2) 59 क , का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है l इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव मगर तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहा।
इसी प्रकार दूसरा प्रकरण सरिया क्षेत्र का है। जांच करते आबकारी टीम ने खैरगढ़ी नाला किनारे लावारिस हालत में 490 लीटर महुआ मदिरा जप्त किया, जिसका बाजार मूल्य 98 हजार रुपए है। इसी प्रकार 700 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 35 हजार रूपए है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।