शादी के बाद परिणीति शुरु करने वाली है लाइफ का नया चैप्टर

46

मुंबई– हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रिकॉर्डिंग करती और अपनी फिल्म का गाना माना कि हम यार नहीं गुनगुनाती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ये घोषणा की है कि वह सिगिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी परिणीति चोपड़ा कई फिल्मों के गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। जिसे फैंस ने खूब पंसद भी किया है।

आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ने बीते साल 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में सात फेरे लिए। कपल ने पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी की। वहीं शादी के बाद परिणीति चोपड़ा फिल्मों से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। वहीं कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस राघव चड्ढा से शादी के बाद जल्द राजनीति में शामिल हो सकती हैं। लेकिन परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर के बताया है कि एक्टिंग के बाद अब वह किस फिल्ड में अपनी किस्मत आजमाने वाली है।

Join Whatsapp Group