Breaking News : नदी में डूब रहे दो श्रद्धालुओं को बचाया

16

हैदराबाद से उज्जैन दर्शन के लिए आए दो श्रद्धालु रविवार दोपहर शिप्रा नदी में नहाने के लिए गए थे। यहां दोनों दत्त अखाड़ा घाट के समीप शिप्रा नदी में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान वहां मौजूद तैराकों ने दोनों को डूबते देख लिया और दोनों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

होमगार्ड जवानों ने बताया कि रविवार दोपहर दत्त अखाड़ा घाट के समीप राकेश पुत्र रामदास व हिमेश पुत्र महेश दोनों निवासी हैदराबाद तेलांगना से उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए आए थे।

इस दौरान दोनों शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए दत्त अखाड़ा घाट के समीप चले गए थे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। जहां वह डूबने लगे।

उसी दौरान तैराक दल के तैराक विनोद चौरसिया व अन्य नदी में नहा रहे थे। दोनों श्रद्धालुओं को डूबते देख विनोद, महेश व प्रणत ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर दोनों युवकों को सुरक्षित नदी से निकाल लिया। बता दें कि गोताखोरों ने बीते दिनों इंदौर व महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालुओं को भी डुबने से बचाया था।

Join Whatsapp Group