महासमुंद– लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर आबकारी विभाग महासमुंद की सतत कार्रवाईं जारी है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में दिनांक मंगलवार को मुखबिर से सूचना व शिकायत पर बागबाहरा तेंदुकोना स्थित शेरे पंजाब ढाबा, थाना-तेंदुकोना में आरोपी के क़ब्ज़े से 390 नग पाव प्लेन शराब, कुल मात्रा 70.200 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब बरामद किया गया तथा दूसरी कार्रवाई में तेंदुकोंना में ही नाला किनारे एक अन्य आरोपी के कब्जे से 125 नग पाव देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 22.500 बल्क लीटर जुमला 92.700 बल्क लीटर, बाजार मूल्य 46350 रुपए जप्त किया गया।
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क)34(2), 59 क के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक कुंजराम ध्रुव, नगर सैनिक बाल कृष्ण प्रधान, प्रदीप प्रधान तथा वाहन चालक संतू का विशेष योगदान रहा।