लोगों का पैसा हड़पकर छिपा था आरोपित, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, कोर्ट से जारी हुए थे 15 वारंट

81

ग्वालियर– शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों की 18 लाख रुपये से ज्यादा रकम हड़पकर फरार हुए आरोपित कुलदीप शर्मा को क्राइम ब्रांच की टीम ने इटावा के जसवंतनगर से पकड़ा है। वह लाेगों का पैसा हड़पने के बाद जसवंतनगर में ही छिपा हुआ था। क्राइम ब्रांच को उसकी लोकेशन मिली तो उसे यहां से पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपित के 15 वारंट कोर्ट से जारी हुए थे। इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ।

मूल रूप से भिंड के ऊमरी के रहने वाले कुलदीप शर्मा ने ग्वालियर में कई लोगों से रुपये लिए, इसके बाद उन्हें चेक थमाता गया। जब रुपये नहीं लौटाए तो लोगों ने बैंक में चेक लगाए। चेक बाउंस होने के बाद लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया। कुलदीप ग्वालियर में थाटीपुर स्थित गौतम नगर में रह रहा था।

जैसे ही उसके वारंट जारी होना शुरू हुए तो वह भाग गया। वह इटावा में छिपकर रह रहा था। क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय पवार और उनकी टीम को सूचना मिली तो उसकी घेराबंदी के लिए टीमें लगाई। टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को रविवार को पकड़ लिया। कुलदीप के 12 वारंट मुरार अैर 3 वारंट थाटीपुर थाने के थे। वह इससे पहले 2021 में झांसी, 2022 में गोवर्धन और 2023 में मुरैना में पकड़ा जा चुका है।

उसे तीनों जिलों में चेक बाउंस के मामले में ही पकड़ा गया था। एक मामले में उसे छह माह कारावास की सजा भी हो चुकी है।

Join Whatsapp Group