उज्जैन– विद्यार्थियों को ग्राम बामोरा स्थित स्कूल ले जा रही मैजिक सोमवार को आकसोदा गांव के यहां पलट गई। हादसे में 14 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए पहुंचाया।
गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसके चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। चिंतामन थाने के प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि बामोरा स्थित एसजीएम इंग्लिश स्कूल का मैजिक वाहन एमपी 13 टीए 3196 सोमवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रहा था। तभी आकासोदा रोड पर वाहन पलट गया। दुर्घटना में 14 से अधिक बच्चे घायल हुए जिनमें से दो बच्चों के सिर में गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को वाहन से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक अधिकांश बच्चों के स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर जा चुके थे। स्कूल संचालक शिवराम पांचाल से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस घायल बच्चों की जानकारी एकत्रित कर रही है। टीआइ मंडलोई के अनुसार बामोरा, आकासोदा के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसी कारण मैजिक वाहन का संतुलन बिगड़ने से वाहन पलटा था।