चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 24 कर्मचारियों को नोटिस

50

कवर्धा– कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिले के संसदीय क्षेत्र राजनंदगांव लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए 24 कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान दलों में प्रधान पाठक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित अन्य कार्यालयीन स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है।

 

जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वामी करपात्री उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा में गत दिनों दो पालियों में मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमे अलग-अलग श्रेणी के 24 कर्मचारी प्रशिक्षण में उपस्थित नही हुए जबकी उन्हें पूर्व से सूचना दी गई थी। अनुपस्थित कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत कार्य करते हुए शासकीय कार्यों में उदासीनता लापरवाही एवं कदाचरण के आरोप में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। यदि जवाब समाधान कारक नहीं पाया जाता है तो इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्योंकि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छाचारित एवं लापरवाही की गई है।

Join Whatsapp Group