चुनाव को लेकर पुलिस की रात में छह घंटे कांबिंग गश्त, 759 बदमाश गिरफ्तार

23

राजधानी पुलिस ने सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात करीब छह घंटे की काबिंग गश्त की, इसमें 759 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 475 स्थाई और 224 वारंट तामील किए गए। इसमें 60 के करीब वारंट जमानती थे। पुलिस ने देर रात बदमाशों को घर – घर जाकर चेक किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई पुलिस की चारों जोन में हुई। पि‍छले दो साल में यह 14 वी बार कांबिंग गश्त की गई है। इसमें अभी 7773 बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के इस अभियान में पुलिस के अधिकारी समेत 800 जवान शामिल हुए।

हम बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक संपन्न कराने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने 29 और 30 अप्रैल की रात में पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में सभी थानों का बल,उसके साथ पुलिस लाइन का बल और पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारियों को इक्ट्टा किया गया। बाद में पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को संबोधित किया और चारों जोन में बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश देकर रवाना किया गया। बाद में चारों जोन के पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं वारंटियों धरपकड़ की गई।इस दौरान अधिकारियों पुलिस कार्रवाई निगरानी करते रहे और बीच- बीच में पुलिस कर्मियों को मार्गदर्शन देते रहे।

पुलिस की गश्त सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार को सुबह पांच बजे तक जारी रही है। 6 घंटे की गश्त में कुल 475 स्थाई वारंट , 224 गिरफ्तारी वारंट, 60 जमानती वारंट समेत कुल 759 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही थाना क्षेत्र के गुंडे, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए । जो बदमाश शराब पीते मिले , उन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई।तामील कराए गए वारंटियों में हत्या , दुष्कर्म, लूट, चेक बाउंस, धोखाधड़ी समेत अनेक गंभीर व आर्थिक संबंधित अपराधी भी हैं। हम बता दें कि भोपाल कमिश्नरेट में अब तक 14 बार काबिंग गश्त की जा चुकी है। इसमें कुल-7773 वारंटियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

जोन वार कार्रवाई का लेखा-जोखा

पुलिस जोन-1 स्थाई-188 गिरफ्तारी-60, जमानतीय 2 कुल -250

पुलिस जोन-2 स्थाई-70, गिरफ्तारी-22, जमानतीय 35 कुल -127

पुलिस जोन-3 स्थाई-127, गिरफ्तारी-93, जमानतीय 6 कुल -226

पुलिस जोन-4 स्थाई-90 गिरफ्तारी-49, जमानतीय 17 कुल -156

चारो जोन में कुल 475 स्थाई, 224 गिरफ्तारी एवं 60 जमानतीय वारंटी 759 बदमाशों को गिरफ्तार कार्रवाई की गई।

Join Whatsapp Group