बालक आश्रम में छात्र ने की आत्महत्या, कलेक्टर ने अधीक्षक को निलंबित किया

35

बीजापुर– जिले के उसूर विकाशखण्ड के चेरामंगी माध्यमिक बालक आश्रम में 7 कक्षा के छात्र की फाँसी लगाकर मौत मामले में हुई बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में कलेक्टर ने अधीक्षक भीमा सोढ़ी को निलंबित कर दिया है।

सहायक आयुक्त के एस मसराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह आश्रम में लोहे के पाइप से टावेल बांधकर 7वीं के छात्र ज़ेवियर कुजूर ने आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले में छात्रावास प्रभारी अधीक्षक भीमा सोढ़ी को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। छात्र की आत्महत्या मामले में प्रदेश कांग्रेस कैमेटी ने 5 सदस्यीय जाँच दल भी बनाया था।

Join Whatsapp Group