भीख मांग कर महिला ने जुटाए ढाई लाख रुपये, बच्चों के नाम पर कराई पचास हजार की एफडी

17

इंदौर– प्रशासन द्वारा भिखारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक महिला को पकड़ा गया, जिसने भीख मांग कर ढाई लाख रुपये जुटाए थे। महिला बाल विकास विभाग ने भिक्षा मांगने वाली महिला को परदेशीपुरा के भिक्षुक पुर्नवास केंद्र में रखा है। महिला राजस्थान की बताई गई है।

काउंसलिंग में इस महिला ने बताया है कि राजस्थान में इसके गांव से 100 से अधिक लोग भीख मांगने के लिए आए थे। जब कभी भी प्रशासन की कार्रवाई होती है तो ये एक या दो दिन के लिए छुप जाते थे और भीख मांगने नहीं जाते थे।

महिला के पकड़े जाने पर फिर राजस्थान से इसके साथ आए भिक्षावृति में लिप्त लोग पलायन कर गए है। पति भी दो बच्चों को लेकर राजस्थान जा चुका है। पति फोन पर गुजारिश कर रहा है कि महिला को छोड़ दिया जाए। आगे वो इंदौर में भिक्षावृति नहीं करेगी। गौरतलब कि महिला भीख मांगकर ढाई लाख रुपये जमा किए थे और उसमें से 50 हजार रुपये की एफडी भी बच्चे के नाम पर करवाई थी।

Join Whatsapp Group