युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया

55

बैतूल– जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पातरा निवासी नंजू पिता मोहबत सरेयाम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। स्वजन ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

आठनेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को डायल 100 को सूचना मिली थी कि पातरा गांव में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। डायल 100 स्टाफ ने गांव में पहुंचकर उसे उठाया और आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गुरुवार देर रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने स्वजन को सूचना दी।

परिजनों ने लगाया ये आरोप

शुक्रवार को सुबह स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। मृतक नंजू की बहन शिवरती सिरसाम ने बताया कि नंजू की 14 वर्षीय बेटी तीन माह पहले कहीं चली गई है। उन्हें गांव के ही गुलेसिंह मर्सकोले पर बेटी को कहीं भगा देने का संदेह था। इसी बात को लेकर बुधवार रात्रि में मृतक गांव में गुलेसिंह के घर पहुंच गया।

वहां पर विवाद के बाद उन लोगों ने मारपीट कर दी और बेहोश होने पर सड़क पर फेंक दिया और डायल 100 को सूचना दे दी। डायल 100 ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। शिवरती सिरसाम ने बताया कि हमें कोई जानकारी ही नहीं दी गई। जब उसकी मौत हुई तब हमें बताया गया।

आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके ने बताया कि बुधवार को नंजू गांव में बेहोशी की हालत में मिला था। जिसका इवेंट डायल 100 को मिला तो वहां पहुंचकर उसे आठनेर अस्पताल लाकर भर्ती किया गया था।

Join Whatsapp Group