जब 40 हाथियों के झुंड के बीच फंस गए वन विभाग के कर्मचारी, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान….

87

धमतरी– छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले के दुगली वनपरिक्षेत्र में 40 हाथियों का एक दल डेरा डाले हुए है। वन परिक्षेत्र में उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब वनकर्मी हाथियों के झुंड के बीच फंस गए। वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हाथियों से बचने वनकर्मियों को करीब घंटेभर तक पेड़ पर ही बैठना पड़ा। करीब घंटेभर बाद जब हाथियों का झुंड वहां से चला गया तब जाकर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली और पेड़ से नीचे उतरे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, वन विभाग के दो वनरक्षक और दो फायर वाचर दुगली वनपरिक्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान वनकर्मियों को आसपास हाथियों के झुंड के आहट की जानकारी मिली। वनकर्मी जब तक वहां से निकल पाते इतने में हाथियों का झुंड उनकी ओर आगे बढ़ने लगा। हाथियों को सामने देख वनकर्मियों के होश उड़ गए।

वनकर्मी हाथियों से जान बचाने के लिए आनन-फानन में पेड़ पर चढ़ गए। हाथियों का झुंड वहां घंटोंं मौजूद रहा। इस वजह से वनकर्मी करीब घंटेभर तक पेड़ पर फंसे रहे। घंटेभर बाद जब हाथियों का दल वहां से चला गया तब जाकर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली और पेड़ से नीचे उतरे।

इधर, हाथियों के बीच फंसे वनकर्मियों ने विभाग को फोन कर जानकादी दी। इसके बाद वन विभाग का अमला दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। वन विभाग की टीम ने हाथियाें के दल को वहां खदेड़ा तब जाकर सभी वनकर्मी पेड़ से नीचे उतर आए।

 

Join Whatsapp Group