30 किलो गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

69

रायपुर– निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को मंदिर हसौद के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई को मंदिरहसौद थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं और गांजा लेकर गुजरात जाने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ मंदिर हसौद थाना में नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति उडीसा से रायपुर की ओर आने वाली ट्रेन से गांजा तस्करी करते हुए मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन में उतरकर बस स्टैण्ड की ओर जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल द्वारा थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक सचिन सिंह को आरोपियों को गांजा के साथ पकड़ने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस तथा मंदिर हसौद आर.पी.एफ. चौकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को मंदिर हसौद के बस स्टैण्ड पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम संतोष बेहरा एवं सागर जेना निवासी ओडिशा बताया। उनके पास रखे ट्रॉली बैग को चेक करने पर उसमे गांजा बरामद हुआ।

दोनों से गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को ओडिशा से लाकर सूरत गुजरात तस्करी करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 किलो 909 ग्राम गांजा एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 4,83,635/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी-

संतोष उर्फ हाडू बंधु बेहरा पिता स्व. डाको बेहरा उम्र 25 साल निवासी मंगलपुर जिला गंजाम ओडिशा।

सागर जेना पिता बापुनी जेना उम्र 19 साल निवासी कुलासरा पाली थाना आस्का जिला गंजाम ओडिशा।

Join Whatsapp Group