भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन करीब 2980 अभ्यर्थियों ने आनलाइन लिखित परीक्षा दी। अभ्यर्थियों में भारतीय सेना में जाने के लिए गजब का उत्साह देखने को मिला। अभ्यर्थी रात तीन बजे से ही चितौरा रोड स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंचने शुरू हो गए थे।
बता दें कि सबसे पहले अग्निवीर जनरल ड्यूटी वाले अभ्यर्थियों की आनलाइन लिखित परीक्षा हो रही है। सोमवार से 25 मार्च तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों की परीक्षा चितौरा रोड स्थित आइओएन डिजिटल पर आयोजित हो रही है। सबसे ज्यादा अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी वाले ही हैं, इसके चलते चार दिन इन अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, भिंड, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, निवाड़ी जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा ग्वालियर में करवाई जा रही है।
तीन पालियों में परीक्षा
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली सुबह 6.30 से 8.30 बजे, दूसरी पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे और तीसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक थी। सुबह की पाली में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को तो सुकून था, लेकिन दोपहर की पाली वाले अभ्यर्थी गर्मी से बेहाल रहे और पसीना-पसीना होते रहे। उधर, दूसरे जिलों से आए अभ्यर्थियों से आटो, इ-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाने रुपये वसूलने की भी सूचना है।