माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम चार बजे घोषित हुआ। दसवीं का परिणाम 58.10 प्रतिशत तो 12वीं का 64.49 प्रतिशत रहा। इस बार विद्यार्थियों की मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। इस वर्ष 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और इन पोर्टल पर जान सकेंगे परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।