नेशनल हाईवे पर हाइटेंशन लाइन टूटने से लगी भीषण आग

38

ग्वालियर– रायरू टेकरी के पास आगरा ग्वालियर नेशनल हाइवे पर रविवार को बिजली की हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से भीषण आग लग गई। तार जहां टूटकर गिरे वहां पर प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे। इस वजह से उनमें आग लग गई।

चूंकि पाइप नेशनल हाइवे के बगल से ही रखे थे। इसलिए हाइवे का ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। हालांकि आग लगने की सूचना फायरब्रिगेड को दे दी गई थी। लेकिन सूचना देने के एक घंटे के बाद भी फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी।

आग लगने की वजह से हाइवे पर वाहन थम गए। क्योंकि आग की लपटे हाइवे की दोनों लेनों तक आ रही थी और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में हाइवे से गुजर रहे वाहनों के पहिए जहां की तहां थम गए। जिससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया।

Join Whatsapp Group