Accident News: टूरिस्ट बस और ट्रक में भिड़ंत, 23 यात्री घायल….

21

ग्वालियर– तेलंगाना के श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर मोहना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस आगे जा रहे आयशर ट्रक से पीछे से टकराई। ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बीच सड़क पर अचानक ब्रेक मार दिया। बस चला रहा चालक अनियंत्रित हो गया।

ब्रेक लगाने के बाद भी पीछे से बस ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में करीब 23 यात्री घायल हुए हैं। कुछ गंभीर तो अधिकांश यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। कई यात्री बस के अंदर फंसे थे, इन्हें बाहर निकालने के लिए बस की बाडी कटर से काटनी पड़ी। जेसीबी भी बुलानी पड़ी। इस हादसे के बाद हाइवे पर जाम भी लग गया।

तेलंगाना से करीब 40 यात्रियों को लेकर टूरिस्ट बस मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों में स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली थी। टूरिस्ट बस पहले उज्जैन पहुंची। यहां महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। फिर यह लोग मथुरा के लिए रवाना हुए। रात को बस यात्रियों को लेकर मथुरा के लिए निकली। शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे बस जब ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर मोहना के पास पहुंची तो बाइपास पर आगे जा रहे आयशर ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

ट्रक के पीछे बस चल रही थी। बस चालक ने ब्रेक लगाया, इसके बाद भी बस नियंत्रित नहीं हो सकी। बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। यहां से गुजर रहे वाहन चालक मदद के लिए रुके। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। मोहना थाने की फोर्स यहां पहुंची। मोहना थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

उन्हें मामूली चोट थी, उन्हें थाने ले जाया गया। थाने पर भोजन, भाषा समझने में पुलिस को हुई परेशानी: सभी श्रद्धालु तेलंगाना निवासी थे। इसलिए पुलिस को भाषा समझने में परेशानी हुई। थाने ले जाया गया। इनका सामान भी पुलिस ने थाने पहुंचवाया। यहां इन्हें भोजन भी करवाया गया। गांव वालों ने भी इनकी मदद की।

Join Whatsapp Group